रेलवे में 10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली भर्तियां
दक्षिण मध्य रेलवे ने कुक के 5 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है. उम्मीदवार 27 मार्च 2018 से पहले इंटरव्यू के लिए जा सकते है. अपना आवेदन जमा करने से पहले नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है.
शैक्षिक योग्यता : 10 वीं कुकिंग कोर्स / ट्रेड डिप्लोमा {फ़ूड प्रोडक्शन / फ़ूड एंड बेवेरेज ऑपरेशन / बेकरी एंड कन्फेक्शनरी}
एक्सपीरियंस : 3 साल का
इंटरव्यू की तिथि : 27 मार्च 2018
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 18-33 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रकिया : उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू और ट्रेड टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा.
सैलरी : 15,000 /- रुपये
कैसे करें आवेदन?
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in के जरिए इनके लिए अप्लाई कर सकते है. साथ ही समर्थन दस्तावेज {प्रमाणित प्रतियां}. ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए. योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा.
रेलवे में सरकारी नौकरी का फार्म भरने से पहले अब इसे पढ़ लें
New Delhi : रेलवे में 90 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो उससे पहले सावधान हो जाएं।
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कहा है और युवाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, रेलवे ने अपनी वेबसाइट और तमाम अखबारों में विज्ञापन जारी कर उम्मीदवारों को संदेश दिया है कि वह रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले लोगों के झांसे में ना आएं।
कोंकण रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली भर्तियां
कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो महाराष्ट्र, गोवा या फिर कर्नाटक के रहने वाले हैं और 10वीं पास कर चुके हैं. इलेक्ट्रीशियन III / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिकल सिग्नल और दूरसंचार नियंत्रक {ईएसटीएम} -III पोस्ट के लिए कुल 65 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन / वायरमेन / मैकेनिक एचटी, एलटी उपकरण और केबल जॉइंटिंग / इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
रेलवे ग्रुप D परीक्षा: रेलवे परीक्षा का फॉर्म भरने वाले, ज़र
जवाब- क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
सवाल- इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?
जवाब- सात
सवाल- भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?
जवाब- 36000 किलोमीटर
सवाल- चेचक के टीके की खोज किसने की ?
जवाब- एडवर्ड जेनर
सवाल- अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?
जवाब- 1961
सवाल- भारत की मानक समय रेखा कौनसी है ?
जवाब- 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो इलाहाबाद से गुजरती है
सवाल- मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
जवाब- बिनोवा भावे
सवाल- ‘मोनालिसा’ किसकी विश्वविख्यात पेंटिंग है ?
जवाब- लियोनार्दो-द-विंची
सवाल- स्वांग किस राज्य की लोकनृत्य कला है ?
जवाब- हरियाणा
सवाल- भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं ?
जवाब- 24
सवाल- कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?
जवाब- लोकसभा अध्यक्ष
Comments
Tags
Author
Stats
Published
1822 days ago
Page Views last 24h
0
Total Page Views
41
Revenue
0.0326
Advertisement
Related Posts
Advertisement
Like us on FB!
More Posts
Random Post