सामान्य ज्ञान -3
# नेटवर्किंग शब्द DNS का पूर्ण रूप है - डोमेन नेम सिस्टम
# टेलीफोन एक्सचेंज का आविष्कार किया था - तिवादार पुस्कास ने
# स्कर्वी {मसूढ़ों से खून आना} किस विटामिन की कमी के कारण होता है - विटामिन C
# एक्रास सपोता किसका वैज्ञानिक नाम है - चीकू का
# झींगा किस प्रजाति के अंतर्गत आता है - आर्थोपोडा
# किसी रासाायनिक क्रिया में एक उत्प्रेरक का क्या कार्य है - सक्रियण ऊर्जा को परिवर्तित करना
# कौन-सा पदार्थ मिलाने से काँच को हरा रंग मिलता है - क्रोमियम ऑक्साइड
# एलोरा की गुफाएँ स्थित - महाराष्ट्र में
# होली का त्यौहार मनाया जाता है - पूर्णिमा के दिन
# ‘‘व्यापार संतुलन’’ {बैलेंस ऑफ टेªड} किसके बीच का अंतर है- देश का निर्यात और आयात
# कौन-सी गैस वातावरण में अपनी गंध के कारण पहचानी जाती है - सल्फर डाइ ऑक्साइड
# भारत में जैव-भौगोलिक क्षेत्र की संख्या कितनी है - 10
# भारत का स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान है - तेजस
# पृथ्वी अपनी धुरी के चारों तरफ किस दिशा में घूमती है - पश्चिम से पूर्व
# भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वर्षा होती है - मेघालय
# टीपू सुल्तान को कहाँ का शेर भी कहा जाता था- मैसूर
# श्री अरबिंदो का जन्म हुआ था - 1872 में
# एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा प्राप्त सर्वोच्च नागरिक सम्मान है - भारत रत्न
# दो धनात्मक आवेशों के बीच के बल का क्या होगा, वह तब मुक्त होते हैं जब उन्हें एक दूसरे के पास रखा जाता है - बल घटेगा
# भूकंप को मापने के लिये किस उपकरण का उपयोग किया जाता है - सिस्मोग्राफ
# कौन-से बिल को राज्य सभा में पारित नहीं किया जा सकता - पूँजी बिल
# राष्ट्रपति का समयकाल पूर्ण होने से पूर्व उन्हें हटाने की प्रक्रिया का प्रारंभ कौन कर सकता है -लोक सभा
# कोबे ब्रायंट किस खेल के साथ जुड़े हुए हैं - बास्केट बॉल
# पंचतंत्र को किसने लिखा था - विष्णु शर्मा
Comments
Tags
Author
Stats
Published
2429 days ago
Page Views last 24h
0
Total Page Views
6K
Revenue
6.607
Advertisement
Related Posts
Advertisement
Like us on FB!
More Posts
Random Post