भारत चीन झड़प पर अमेरिका की टिप्पणी
*अमेरिका के अनुसार 35 चीनी सैनिक हताहत हुए है*
अमेरिका की एक रणनीतिक एजेंसी ने गलवांन घाटी लदाख में हुई झड़प पर अपने सूत्रों के अनुसार आंकड़े जारी किये जिसमें भारतीय सेना के 20 से 25 जवानों की जान जाने की बात शामिल है । वही एजेंसी के अनुसार चीन के लगभग 30-35 सैनिकों के मारे जाने की सुचना है । अमेरिकी एजेंसी के अनुसार भारत से ज्यादा नुकसान चीन को हुआ है । 15-16 जून को रात के समय भारतीय सेना और पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिकों के बीच झड़प हो गई । जिसमें दोनों तरफ काफी नुकसान हुआ । लेकिन यह भी बात सामने आ रही है कि दोनों तरफ इस हिंसक घटना में आधुनिक हथियारों का उपयोग नही हुआ जबकि धारदार हथियारों का उपयोग किया गया ।
चीन और भारत दोनों ही परमाणु शक्ति सम्पन देश है । अगर आगामी समय में युद्ध की स्थिति बनती है तो सम्पूर्ण विश्व के लिए इसके गम्भीर परिणाम हो सकते है ।
*19 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक ।
पीएम मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है ।जिनमें देश की सभी राष्ट्रीय दलों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है ।
यह भी बात सामने आयी है कि 22 जून को रूस की मध्यस्था से दोनों देशों के बीच बातचीत होगी । हालांकि ऑफिसियल रूप से अभी तक इस प्रकार की कोई सुचना जारी नही की गयी है।
Comments
Tags
Author
Credits
USA Report
Stats
Published
1571 days ago
Page Views last 24h
0
Total Page Views
27
Revenue
0.0054
Advertisement
Related Posts
Advertisement
Like us on FB!
More Posts
Random Post