कोहनी टकराने पर क्यों लगता है करंट ?
क्या आपकी कोहनी किसी चीज़ से टकराने पर आपको करंट का अनुभव हुआ है ? या कुछ झनझनाहट सा महसूस होता है ?
ऐसा लगता है मानो करंट का झटका लगा हो ,
आप सभी के साथ ऐसा कभी न कभी जरूर हुआ होगा और आपके मन में सवाल भी आया होगा की आखिर ऐसा क्यों होता है|
आइए आज हम आपको बताएँगे की ऐसा क्यों होता है|
दोस्तों हमारी कोहनी जब भी किसी चीज से टकराती है तो हमें यह लगता है की हड्डी पर चोट लगने से झनझनाहट हुई है जबकि ऐसा नहीं होता है|
हमारी कोहनी में पीछे की तरफ से एक नस गई है जिसका नाम है अलनर तंत्रिका|
यह नर्व हमारी गर्दन {कॉलर बोन}, कंधे और हाथों से होते हुए जाती है और कलाई के पास से बंटकर अनामिका {रिंग फिंगर} और छोटी उंगली पर खत्म होती है. यहां पर आपको बताते चलते हैं कि नर्व्स का काम मस्तिष्क से मिलने वाले संदेशों को शरीर के बाकी अंगों तक लाना, ले जाना होता है
शरीर के संपूर्ण तंत्रिका तंत्र की तरह अल्नर नर्व का भी ज्यादातर हिस्सा हड्डियों, मज्जा और जोड़ों के बीच सुरक्षित होता है. लेकिन कुहनी से गुजरने वाला हिस्सा केवल त्वचा और फैट से ढका होता है. ऐसे में जैसे ही कुहनी कहीं से टकराती है तो सीधे इस नर्व पर झटका लगता है
सीधे नर्व पर पड़ने वाला यह दबाव आपको एक तेज झनझनाहट, गुदगुदी और दर्द का मिलाजुला अनुभव देता है.
उम्मीद करते हैं की मेरा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा|
आप हमें नीचे comment box मेंजरूर बताइएगा की आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा|
धन्यवाद
Comments
Tags
Author
Credits
Dr. Strange
Stats
Published
1274 days ago
Page Views last 24h
0
Total Page Views
112
Revenue
0.0224
Advertisement
Related Posts
Advertisement
Like us on FB!
More Posts
Random Post