UP Board 12th Result 2018:चंद घंटों का इंतजार, आज जारी होंगा
नई दिल्ली {जेएनएन}। उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए परीक्षा के परिणाम को लेकर चंद घंटों का इंतजार शेष है।दरअसल वैसे बच्चे जो इस साल 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे उनके लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है क्योंकि आज यानि 29 अप्रैल को उनके परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 12वीं की परीक्षा 12 मार्च को संपन्न हुई थी। परीक्षा में पारदर्शिता बरतने के लिए इस बार पहली बार राज्य बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया था। इस साल 12वीं की परीक्षा में 30,17032 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
Comments
Tags
Author
Anonymous
Credits
This news for the 12th students and best wishes for your result